राष्ट्रवादी पत्रकार सत्यनारायण जोशी क्रांतिकारी की रिपोर्ट-
अक्सर हम देखते हैं वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए तरह तरह के तामजाम करती है कभी रोजा इफ्तार पार्टी देती हैं तो कभी केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अजमेर दरगाह पर चादर चढाते नजर आते है, बात कड़वी हैं लेकिन 100% सच है आप भले ही कितना ही प्रयास कर लो इनकी मानसिकता कभी बदल नहीं सकती आप विशेष टीम गठित करके जांच करवालो अब्दुल कलाम जैसे शेर एक आध ही होगा बीजेपी में बाकी सैकड़ों लोग रियाज की तरह कट्टरवादी मानसिकता के ही निकलेंगे क्योंकि सदस्यता आप किसी भी प्रलोभन से ग्रहण करवा सकते हो लेकिन राष्ट्रवाद की भावना हर किसी में पैदा नहीं कर सकते, इसी क्रम में हम आपको बता दें कि भास्कर रिपोर्ट की फैक्ट जांच ने प्रमाणित कर दिया है कि दर्जी कन्हैयालाल का हत्यारा बीजेपी का सदस्य था व बीजेपी पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ फोटोज भी मिले हैं देश के सनातनियों को सोचना चाहिए मारवाड़ी कहावत है "खेत रूखाली बाड़ करे बाड़ खेत ने खाय, राजा दंडे रेत को किसे पुकारण जाय ?" जिस पार्टी से देश के करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं उसी पार्टी में आतंकवादी गिरोह निकले उस पार्टी को मंथन करना चाहिए आखिर कहाँ कमी रह गई है। समय रहते भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो कुछ ही समय में कांग्रेस की तरह भाजपा से भी लोगों का भरोसा उठ जायेगा और दोनों पार्टियों की विचारधारा में कोई अंतर नहीं रहेगा।
Add a Comment